Site icon APANABIHAR

बिहार में कमजोर पड़ेगा ताउते, अगले कुछ घंटों में औरंगाबाद, गया समेत कुछ जिलों में तेज हवा और हल्की बारिश की आशंका

blank 17 12

महाराष्ट्र और मुंबई में कहर बरपा रहा ताउते चक्रवात बिहार में कमजोर पड़ जाएगा। मौसम विज्ञान विभाग का ऐसा मानना है। विभाग के अनुसार चक्रवात के कारण एक से दो दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही सोमवार की देर शाम औरंगाबाद, गया और रोहतास में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश की भी उम्मीद है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

उधर, चक्रवाती तूफान ताउते के गुजरात की ओर बढ़ने के बीच सोमवार को मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत तेज हवाएं और भारी बारिश हुई। तूफान के सामने जो कुछ भी आया, वह उसे अपनी चपेट में लेता गया। चक्रवाती तूफान की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जबकि लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इससे पहले, रविवार को केरल, कर्नाटक और गोवा में भी ताउते ने अच्छी-खासी तबाही मचाई थी और छह लोगों की जान भी चली गई थी। 

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

हालांकि, ताउते से निपटने के लिए राज्यों की पुलिस, एनडीआरएफ, सरकार पूरी तरह से तैयार है। कोरोनाकाल होने के चलते इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। मंत्रालय ने कोविड अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट्स पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवात ताउते के कारण तटीय राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के मुख्यमंत्रियों के अलावा दमन और दीव के उपराज्यपाल से चर्चा की और ताजा स्थिति की जानकारी ली।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

साभार – hindustan

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Exit mobile version