Site icon APANABIHAR

गांव में जलाने पहुंचे कोरोना मरीज का शव तो लोगों ने कर दी पुलिस और प्रशासन अधिकारियों की पिटाई

blank 10 15

कोरोना के दूसरे कहर की चपेट में आए भारत में संक्रमण के दैनिक मामले बेहद अधिक हैं और मौतें इस तेजी से हो रही हैं कि अंतिम संस्कार को जगह कम पड़ जा रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

ओडिशा के सोनारीपोसी गांव के लोगों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की पिटाई कर दी। दरअसल वे यहां किसी कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे जिससे गांव वाले बुरी तरह से भड़क गए और उन्हें पीट दिया। मयूरभंज के एसपी स्मिथ परमार ने बताया कि, “ठाकुरमुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सात लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना के 3,11,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले सात मई को आए थे और तब यह आंकड़ा 4,14,915 दर्ज किया गया था। लेकिन इन नौ दिनों में इसमें रिकॉर्ड 1,03,745 की कमी आई है।

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

साभार – hindustan

Exit mobile version