Site icon APANABIHAR

बाइक पर घर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, यह देख पुलिसवाले भी हुए खुश और शगुन दिया, देखें वायरल वीडियो

blank 13 9

कोरोना वायरस कहर के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में पाबंदियों का दौर जारी है। ऐसे में कहीं लॉकडाउन है तो कहीं कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया गया है। कई राज्यों ने लॉकडाउन में शादियों में लोगों की संख्या को सीमित किया है और कम लोगों के बीच ही कोरोना काल में शादियां भी हो रही हैं। पाबंदियों के साये में ही दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह नव विवाहित जोड़ा बाइक से ही घर जाता दिख रहा है। जब पाबंदियों के बीच में बाइक से दुल्हन को ले जाते दुल्हे पर पुलिसवालों की नजर पड़ी तो पुलिस अधिकारी ने न सिर्फ इस जोड़े को बधाई दी, बल्कि नेग भी दिया। 

Also read: आज कम दामों पर सोना-चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, जाने ताजा रेट

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिकट ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा- ‘खाकी की तरफ से शानदार जेश्चर’। उन्होंने इस वीडियो के बारे में लिखा है- ‘कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे। पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया।’

Also read: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी ट्रेन, जाने रुट

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक (रॉयल एन्फील्ड) पर शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन घर जा रहे हैं। उन पर नजर पड़ते ही पुलिस ने रोका और बारी-बारी से दोनों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं, पुलिस अधिकारियों ने दुल्हन को नेग के रूप में कुछ पैसे भी दिया। वीडियो में दोनों पुलिसावाले पंजाबी में बोलते हुए सुने जा सकते हैं और कहते हैं प्यार भी दे दो।

Also read: सूरत से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व टाइमिंग

हालांकि, इस वीडियो को भले ही आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने 11 मई को शेयर किया है, मगर यह वीडियो पिछले साल लॉकडाउन के वक्त की है। पिछले साल भी यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब तक इस वीडियो को 53 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और 5.8 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

साभार – hindustan

Exit mobile version