Site icon APANABIHAR

रेल यात्रियों तोहफा, अब 20 रुपये में बिहार के इन स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगा खाना

Railway Food News

Railway Food News

Railway Food News: रेल यात्रियों को सभी तरफ के सुविधा देना रेलवे (Indian Railway) की प्राथमिकता रही है. जो की इसी बीच रेलवे ने यात्रियों को एक बहुत ही अहम योजना की शुरुआत की है. बताया जा रहा है की ये उन यात्रियों के लिए है जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं.

आपको बता दे की समस्तीपुर मंडल (Samastipur railway division) के छह स्टेशनों पर ‘इकोनॉमी मील’ नाम से सस्ता खाना उपलब्ध कराने के मकसद से स्टाल्स लगाए गए हैं. बताया जा रहा है की ये योजना खास कर उन यात्रियों के लिए है जिनको सफर के समय खाने-पीने की चीजों तक पहुंचने में समस्या होती है.

दोस्तों समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Junction) पर ये स्टाल्स ठीक जनरल कोच के करीब लगाया गया है. जिससे यात्रियों को तुरंत बिना किसी देरी के खाना और पानी उपलब्ध हो सके. ख़ुशी की बात यह है की आईआरसीटीसी ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है

जो की अगर यह कामयाव रहता है तो इसे व्यापक स्तर पर लागू किया जा सकेगा.

Exit mobile version