Site icon APANABIHAR

Post Office Scheme: करे 5 लाख का निवेश, ₹10,51,175 बना देगी ये स्‍कीम

Post Office Scheme

Post Office Scheme

Post Office Scheme: अगर आप भी अपने पैसो को सही जगह लगा कर उससे कमाई भी करना चाहते है तो तो आपके लिए Post Office सही जगह है. जो की दोस्तों पोस्‍ट ऑफिस एफडी को पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के नाम से जाना जाता है.

Post Office में आपको 1, 2, 3 और 5 साल तक की FD के ऑप्‍शन मिल जाएंगे. और सबसे खास बात यह है की सभी पर अलग-अलग ब्‍याज दरें दी जाती हैं. और ख़ुशी की बात यह भी है की 5 साल की टैक्‍स फ्री एफडी पर पोस्‍ट ऑफिस अच्‍छा खासा ब्‍याज मिलता है.

दोस्तों जब आप 5 लाख रुपये को पोस्‍ट ऑफिस एफडी में 5 साल के लिए निवेश करेंगे तो पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर के अनुसार 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से इस पर 2,24,974 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. 

इसका मतलब है की 5 साल बाद ये पैसा 7,24,974 बनकर आपको मिलेगी. वही जब आप इस रकम को दोबारा अगले 5 सालों के लिए फिक्‍स करेंगे तो 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से इस पर 3,26,201 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. यानी की 7,24,974 + 3,26,201 रुपए जोड़ने पर कुल 10,51,175 रुपए होंंगे.

Exit mobile version