Site icon APANABIHAR

बिहार में इस साल बन जाएगा ये 3 हाइवे, चमचमाती सड़क पर ड्राइविंग करेंगे इन जिलों के लोग

Bihar These 3 Highways

Bihar These 3 Highways

Bihar These 3 Highways: बिहार में सड़कों को बनाने का काम बहुत ही तेजी से हो रहा है. अब खुसी की खबर ये है की बिहारवासियों को इसी साल दो स्टेट और एक नेशनल हाइवे की सौगात मिलने जा रही है. बताया जा रहा है की तीनों हाइवे करीब 234 किमी लंबी होगी.

Also read: बिहार में कल से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

आपको बता दे की इससे बिहार के कई जिलों में रहने वाले लोगों को यातायात में बहुत सहूलियत मिलने वाला है. दोस्तों राज्य में इसी साल रून्नी सैदपुर से भिसवा स्टेट हाइवे-87, कादिरगंज से खैरा स्टेट हाइवे-82 और गया से बिहारशरीफ एनएच-82 शुरू हो सकता है.

Also read: बिहार में बिगड़ा मौसम, 22 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बताया जा रहा है की इसके शुरु होने से इन जिलों के लोगो को काफी फायदा होने वाला है. दोस्तों नेशनल हाइवे 82 (NH 82) बिहारशरीफ से गया के बीच बनने वाला है. जबकि सीतामढ़ी जिले में स्टेट हाइवे 87 का निर्माण हो रहा है.

Also read: बिहार में 24 मई तक होगी बर्षा, इन जिलों में गरजेंगे बादल

Exit mobile version