Site icon APANABIHAR

बिहार के लोगो के लिए अब इन शहरों से घर आना होगा आसान, चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Bihar Train

Bihar Train

Bihar Train News: जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. जो की इसको रेलवे की तरफ से रक्सौल से हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच दो-दो समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने वाला है. तो चलिए जानते है ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

आपको बता दे की छुट्टी के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. इतना ही नही दोस्तों दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

दोस्तों ट्रेन नंबर 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में द्वितीय सह तृतीय एसी का एक कोच, शयनयान के 4, साधारण श्रेणी के 17 एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच देखने को मिलेगा.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

जबकि ट्रेन नंबर 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में फस्ट सह द्वितीय एसी के एक कोच, तृतीय एसी के 6 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 2 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 23 कोच मिलेंगे.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Exit mobile version