Site icon APANABIHAR

Bihar: 1.10 लाख में बेचते थे एक ऑक्सीजन सिलेंडर, अमेरिका में रहने वाले NRI ने पहुंचा दिया जेल

blank 21 5

अमेरिका में रहने वाले एनआरआइ की शिकायत पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष टीम ने एक लाख से अधिक कीमत पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार की देर रात तक चली छापेमारी में कुल नौ अपराधियों को पकड़ा गया है। मामले का मुख्य अभियुक्त युवक हर्ष राज है, जो राजधानी के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 में रहता है। उसके पिता का नाम सुशील वर्मा है। वह मोतिहारी के शांतिपुरी गांव का मूल निवासी है। पुलिस ने उसके पास से ऑक्सीजन सिलेंडर भी जब्त किए हैं। इस मामले में राजीवनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

आरोपित से पूछताछ के क्रम में उसके अन्य साथियों का पता चला जिसके बाद विशेष टीम ने शास्त्रीनगर, राजीवनगर व पटेलनगर में छापेमारी कर उसके आठ अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्विफ्ट कार भी मिली है। गिरफ्तार आरोपितों में गौरीशंकर बाढ़ के नदमा जबकि रवि नवादा के बालगंगा का मूल निवासी है, जबकि राहुल कुमार शास्त्रीनगर का रहने वाला है। इन सभी की उम्र 19-20 साल के बीच है। सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में शामिल थे।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

दरअसल, अमेरिका में रहने वाले एनआरआइ के स्वजन पटना के राजीवनगर में रहते हैं। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हुई। एनआरआइ ने इंटरनेट मीडिया और अन्य स्रोत से मदद मांगी तो हर्ष राज का नंबर मिला। उसने रेगुलेटर के साथ जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 1.10 लाख रुपये की मांग की। उसने रुपये ट्रांसफर करने के लिए अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता संख्या भी दिया।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

एनआरआइ ने दिए गए बैंक खाते पर एक लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए और सिलेंडर ले लिया। बाद में एनआरआइ ने इंटरनेट की मदद से ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान का मोबाइल नंबर निकाला और उन्हें शिकायत की। उसने आरोपित हर्ष के साथ हुई वाट्सएप चैटिंग और बैंक अकाउंट डिटेल आदि भी शेयर किए।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत और इससे जुड़े सबूत मिलने के बाद ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने डीएसपी भास्कर रंजन और रजनीश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। टीम के सदस्यों ने हर्ष को ग्राहक बनकर फोन किया मगर शायद उसे शक हो गया जिसके बाद उसने ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने की बात से इन्कार कर दिया। इसके बाद ईओयू की टीम ने महिला पुलिसकर्मी की मदद ली और दोबारा उसे दूसरे नंबर से फोन किया।

इस बार हर्ष जाल में फंस गया। उसने सिलेंडर के बदले 15 हजार रुपये की राशि एडवांस अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। बाकी 90 हजार रुपये कैश डिलीवरी के समय देने की बात तय हुई। सिलेंडर के लिए उसने दीघा-आशियाना रोड पर बुलाया। ईओयू की टीम तैयार थी जैसे ही हर्ष ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह जिस ई-रिक्शा से सिलेंडर की डिलीवरी करने पहुंचा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है।

साभार – dainikjagran

Exit mobile version