Site icon APANABIHAR

Bihar: खाना नहीं मिलने पर मंडप से भागा दूल्हा, पुलिस पकड़कर लाई फिर हुई शादी

blank 7 10

बिहार के जमुई जिले में एक शादी के दौरान अजीबो गरीब घटना घटी. दूल्हा अचानक मंडल छोड़कर चला गया और शादी नहीं करने की बात कहने लगा. दूल्हे के शादी से इनकार करने के बाद तनाव की स्थिति बन गई और मामला थाना तक पहुंच गया. थाने में दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आये. काफी देर बाद पुलिस की मौजूदगी में मामले का निपटारा हो सका.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

दरअसल, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के दिघरा मंडल टोला गांव में शादी करने आया दूल्हा नाराज होकर मंडप छोड़ भाग गया. बताया जाता है कि दिघरा मंडल टोला निवासी पप्पू मंडल की 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की शादी 9 मई को मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद थाना क्षेत्र के डकरा खुचिया गांव निवासी महेश मंडल के पुत्र नीतीश कुमार के साथ होना तय किया गया था. विधि-विधान के साथ दुल्हन के घर दूल्हे राजा बारात लेकर पहुंचे.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इस बीच दूल्हे राजा बारातियों को समय पर भोजन नहीं मिलने से नाराज हो गए. दूल्हे की नाराजगी इस बात से थी कि जब वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो लड़की वालों ने उसका सही तरीके से स्वागत नहीं किया. पहले तो वर पक्ष के लोगों ने वहीं हंगामा किया और वधू पक्ष के लोगों को काफी भला-बुरा कहा. फिर शादी नहीं करना की बात कहकर वे मंडप छोड़ चल दिए.  

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

दूल्हा के चले जाने के तुरंत बाद स्थानीय थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दूल्हे की खोज शुरू कर दी. कुछ देर बाद मटिया बाजार से पुलिस ने दूल्हे को ढूंढ निकाला. पुलिस दूल्‍हा को थाना लेकर पहुंची. दोनों पक्ष के स्वजनों को सूचना देकर थाना बुलवाया गया जहां बड़ी मशक्क्त के बाद समझा-बुझाकर दूल्हे को शादी के लिए तैयार किया गया. बाद में दुल्हन के घर पर शादी की सभी रस्में पूरी हुई. साथ में दोनों पक्ष के बीच बौंड बनवाया गया. दूल्हे पक्ष के स्‍वजनों को सख्त हिदायत दी गई  कि लड़की को किसी भी तरह से प्रताड़ित करने पर उसपर कठोर कार्रवाई होगी.

input – first bihar

Exit mobile version