Site icon APANABIHAR

Bihar: पान मसाला गुटखा के थोक विक्रेताओं के लिए लॉकडाउन वरदान साबित हो रहा है

blank 38 2

दरभंगा – बिक्री पर रोक के बाद भी पान मसाला गुटखा की खुलेआम बिक्री और इसकी कालाबाजारी शुरू हो गई है। कोरोना गाइडलाइंस के तहत 7:00 से सुबह 11:00 बजे तक ही यानी 4 घंटे ही दुकानों को खोलने का आदेश निर्धारित किया गया है। जो जरूरतमंद चीजों के लिए इसी का लाभ उठाकर थोक विक्रेता पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी शुरू कर दी है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

जिससे ₹5 में मिलने वाला पान मसाला गुटखा ₹7 में बेची जा रही है। लॉकडाउन की आशंका से शहर में इसके अवैध थोक विक्रेताओं ने पान मसाला गुटखा अपने गोदाम में रोक रखा है। बाजार में इसकी किल्लत दिखाकर मांग बढ़ते ही इसकी कालाबाजारी शुरू कर दी जाती है।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

शहर मैं इसके थोक विक्रेता कालाबाजारी को अंजाम देते हैं। दुकान बंद रखने की अनदेखी करते हुए खुदरा विक्रेताओं से मनमानी कीमत वसूल करने के बाद दुकान के पिछले दरवाजे से गुटखा पान मसाला की आपूर्ति की जाती है। इधर फल , सब्जी , दूध दुकानदार, किराना दुकानदार भी इसकी ऊंची कीमत पर बिक्री कर रहे हैं।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

input – facebook page

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

Exit mobile version