Site icon APANABIHAR

बिहार: निरीक्षण करने पहुंचे DM करने लगे किसानी, माहिर किसान की तरह मशीन से की धान की दौनी

AddText 01 07 04.35.09

बिहार के जहानाबाद जिले के डीएम नवीन कुमार को बुधवार को किसान के रूप में देख कर ग्रामीण हैरत में पड़ गए.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

जिले के घोषी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में सात निश्चय योजना की जांच करने पहुंचे डीएम नवीन अचानक धान के खलिहान में पहुंच गए और किसानों के साथ धान की दौनी करने लगे.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

अन्य अधिकारियों ने भी किया दौनी

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

कुशल और माहिर किसान की तरह वे धान निकालने वाली मशीन से धान की दौनी करने लगे.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

डीएम नवीन कुमार को धान की दौनी करते देख डीडीसी मुकुल गुप्ता और अन्य अधिकारी भी दौनी करने में शामिल हो गए.

दरअसल, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार अपनी टीम के साथ जिले के घोषी प्रखंड के कुर्रे पंचायत में सात निश्चय योजना की जांच करने निकले थे.

Exit mobile version