Site icon APANABIHAR

IPL 2021: न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डॉल भारत छोड़ने पर हुए भावुक, लिखा इमोशनल मैसेज

blank 5 7

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच आईपीएल 2021 स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल 14 में हिस्सी ले रही कई टीमों के खिलाड़ियों और स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को बीसीसीआई ने ये फैसला लिया। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डॉल ने भारत के लोगों के लिए इमोनशल मैसेज लिखा। साइमन डॉल आईपीएल 14 के स्टार कमेंटेटरों के पैनल का हिस्सा थे। उन्होंने 
आईपीएल स्थगित होने के बाद भारत छोड़ दिया है।

साइमन डॉल  ने ट्वीट करते हुए लिखा,”प्रिय भारत, आपने मुझे इतने वर्षों में बहुत कुछ दिया है और मुझे खेद है कि ऐसे प्रयासों में आपका साथ छोड़ रहा हूं। जो लोग पीड़ित हैं मेरा दिल उनके और उनके परिवार के सदस्यों की तरफ है। कृपया सुरक्षित रहने के लिए वो करें जो आप कर सकते हैं, जब तक आपकी देखभाल ना हो जाए”। डॉल के ट्वीट से पहले आईपीएल 2021 के प्रसारक ने बॉयो बबल के बावजूद कोरोना केस सामने आने के बाद बीसीसीआई के आईपीएल 14 को स्थगित करने के फैसले का सपोर्ट किया था।

Exit mobile version