Site icon APANABIHAR

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त सीएम नीतीश का फरमान, पुलिस के कामकाज पर अब नजर रखेगी CID

AddText 01 07 10.33.53

बिहार पुलिस के पूरे कामकाज पर सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) नजर रखेगी।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि कहीं भी अपराध हो रहा है, उन सबकी जानकारी रखना और उसको नियंत्रित करने के लिए क्या काम किया गया है, उसकी भी सीआईडी को निगरानी करनी है।

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

किसी खास क्षेत्र में अपराध हो रहे हैं, तो उसे भी देखना है कि क्या कारण है। दो टूक कहा कि कानून-व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जहां कहीं भी कमी होगी, तो संबंधित अफसर पर सख्त कार्रवाई होगी। हम चैन से नहीं बैठेंगे।

हर चीज को स्वयं भी देखते रहेंगे, ताकि दफ्तर में कोई इत्मिनान से बैठा न रहे।

पुलिस को और वाहन,  हथियार जो भी जरूरत होगी, उसे मुहैया कराएंगे।

Exit mobile version