Site icon APANABIHAR

त्रिपुरा के डीएम पर भड़के सोनू निगम, पूछा- हिम्मत कैसे हुई लोगों से ऐसा अभद्र व्यवहार करने की?

blank 10 16

पश्चिम त्रिपुरा के डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कोरोना के बीच हो रही शादी पर कार्रवाई करने पहुंचे हैं। इस वीडियो में जिलाधिकारी शैलेश यादव काफी क्रोधित नजर आ रहे हैं। डीएम साहब इतने गुस्से में थे कि दस्तावेज दिखाए जाने पर उसे फाड़कर हवा में तो उड़ा ही दिया साथ ही जो मिला उसे थप्पड़ भी जड़ दिया। डीएम के इस रवैये को देखकर सभी उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, भारत के मशहूर गायक सोनू निगम ने भी इसकी सख्त लहजे में निंदा की है।

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

सोनू निगम ने डीएम के इस व्यवहार की निंदा करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कहते हैं कि ‘मैं अक्सर अपने बारे में बात करता हूं, लेकिन ये वीडियो देखकर मुझसे रहा नहीं गया। मैंने देखा कि डीएम शैलेश कुमार एक शादी में घुस गए और लोगों को फटकार लगा रहे हैं। मुझे नहीं पता कि लोगों ने इजाजत ली थी कि नहीं लेकिन वो वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने स्वीकृति ली थी।’

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

सोनू ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि ‘डीएम साहब ये क्या तरीका है? हम किस देश में रहते हैं? इस तरीके से हम अपने देशवासियों से कैसे बात कर सकते हैं? हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। आप किसी की बात ही नहीं सुन रहे। हर किसी को बोल रहे गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो। आपको अपनी ताकत पर इतना घमंड। इतना गुरूर तो प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं है। वो भी जब लोगों से बात करते हैं तो तमीज से बात करते हैं।’

Also read: पटना से चलेगी 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन, जाने रुट व टाइमिंग

सोनू ने कहा कि ‘आप डीएम हैं, कोई राजा नहीं हैं। राजवाड़े गए इस देश से। ऐसे समय में जब भारत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। सभी लोग चिंता में हैं। गरीब लोग ही नहीं बल्कि ऐसे समय में सभी तबके के लोग दुखी हैं, जिनके पास पैसे हैं वो भी परेशान हैं। ऐसे वक्त में हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए।’ साथ ही सोनू ने कहा कि ऐसे लोगों को पद पर नहीं रहना चाहिए जो इसके योग्य नहीं हैं।

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Exit mobile version