Site icon APANABIHAR

कोरोना की दूसरी लहर के बीच 10 करोड़ लोग पहली दफा बैंक से लेंगे कर्ज

blank 1 15

कोरोना संकट की दूसरी लहर के बीच पहली दफा कर्ज लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया (सिबिल) के अनुसार, इस साल 10 करोड़ लोग पहली दफा बैंक से कर्ज लेने पहुचेंगे। कर्ज लेने में अधिकांश संख्या 40 साल से कम उम्र के लोगों की है।

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

सबसे अधिक 26 से 35 साल के

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी, 2019 से लेकर जनवरी, 2021 के सबसे अधिक 26 से 35 साल के व्यक्तियों द्वारा कर्ज के लिए आवदेन दिया गया। इसके बाद 25 साल के नीचे उम्र के व्यक्तियों द्वारा आवेदन दिया गया। सबसे कम सिर्फ आठ फीसदी आवेदन 55 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों द्वारा दिया गया। वित्तीय जानकारों का कहना है कि कोरोना संकट के कारण सबसे अधिक कर्ज की मांग युवा वर्ग में बढ़ी है। वह अपनी छोटी से छोटी जरूरत कर्ज लेकर पूरा करने में नहीं हिचक रहे हैं।

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

पहली बार आवेदन करने वाले

किस जरूरत के लिए लोन की मांग

रिपोर्ट के अनुसार, 46 फीसदी पहली दफा कर्ज लेने के लिए आवेदन दोपहिया खरीदने के लिए मिले। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल के लिए 28 फीसदी, होम लोन के लिए 25 फीसदी और क्रेडिट कार्ड के लिए 16 फीसदी आवेदन मिले। रिपोर्ट के अनुसार, नए लोन लेने वाले में शहरी और ग्रामीण एरिया दोनों की हिस्सेदारी रही।

Exit mobile version