Site icon APANABIHAR

IPL 2021- धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बैन का खतरा, जानिये पूरा मामला?

blank 39 5

आईपीएल के 4 बड़े कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑयन मॉर्गन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है, इन पर आईपीएल के इस सीजन में एक मैच का बैन लग सकता है, दरअसल चारों कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिये 12-12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा है, अब अगर चारों कप्तानों में से कोई भी गलती को दो से ज्यादा बार करता है, तो उस पर एक मैच का बैन लग सकता है, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर सीएसके के खिलाफ मुकाबले में जुर्मांना लगाया गया है।

चेन्नई के कप्तान धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तथा केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन पर चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिये जुर्माना लगाया गया था,

अब चारों ही कप्तानों को संभलकर आईपीएल में आगे का सफर तय करना होगा।

पहले था ये नियम
दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने पूरे 20 ओवर फेंकने होंगे, इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरु किया जाए, 

लेकिन अब डेढ घंटे के भीतर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे, 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे, मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे, इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे।

बैन का खतरा
अगर धोनी ऐसी गलती फिर से दोहराते हैं, तो उन पर बैन का खतरा मंडरा सकता है, आईपीएल के कोर्ड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक पहली बार नियम का उल्लंघन करने का मतलब 12 लाख रुपये का जुर्माना है, 

और यदि ये गलती अगले दो मैचों में फिर से होती है, तो कप्तान को क़ड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version