Site icon APANABIHAR

रेलयात्री कृपया ध्‍यान दें: रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए शुरू कीं 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमटेबल

blank 3 8 1 3

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्‍यों ने लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन या कर्फ्यू का सहारा लिया है. देश की राजधानी दिल्‍ली और सबसे बुरी तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में आए महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन या सख्‍त पाबंदियां लगा दी गई हैं.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

दिल्ली में जहां लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में 1 मई तक सख्‍त पाबंदियां लागू हैं. ऐसे में बड़ी संख्‍या में प्रवासी श्रमिक एकबार फिर अपने घरों को लौट रहे हैं. इन श्रमिकों, कामगारों की मुश्किलें कम करने के लिए रेलवे (Indian Railways) ने मुंबई और दिल्ली के स्टेशनों से बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई हैं.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

दिल्‍ली से बिहार के शहरों के लिए ट्रेनों का टाइमटेबल
भारतीय रेलवे ने बताया है कि 27 से 30 अप्रैल तक दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, जयनगर दरभंगा और कटिहार के लिए 7 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इनमें 27 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04474 रात 11 बजे दिल्ली जंक्शन से खुलेगी, जो दूसरे दिन रात 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इसके अलावा ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली से 27 अप्रैल की रात 11.55 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन रात 9.30 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04478 दिल्ली जंक्शन से 28 अप्रैल की रात 11 बजे सहरसा जंक्शन के लिए रवाना होगी, जो अगले दिन रात 1 बजे पहुंचेगी.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

उत्‍तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04480 नई दिल्ली से 29 अप्रैल की रात 11.55 बजे जयनगर के लिए रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04482 दिल्ली जंक्शन से 29 अप्रैल की रात 11 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 2.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 04484 नई दिल्ली से 30 अप्रैल की रात 11.55 बजे रवाना होगी, जो अगली रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली जंक्शन से 30 अप्रैल की रात 11 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 4 बजे कटिहार पहुंचेगी.

Exit mobile version