Site icon APANABIHAR

Good news: देश में पहली बार रिकॉर्ड मरीजों ने कोरोना को हराया, 24 घंटे में रिकवर हुए 2.20 लाख से ज्यादा लोग

blank 38 6

देश भर में कोरोना को लेकर हाहाकार के बीच काफी लंबे समय बाद एक रहत की खबर सामने आई है. भारत में पहली बार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड मरीजों ने कोरोना को मात दी है. शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 2 लाख 20 हजार 382 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक दुनिया में एक दिन के अंदर ठीक होने वाले मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

इससे पहले गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1 लाख 98 हजार 180 लोग ठीक हुए. बुधवार को 1.92 लाख लोग रिकवर हुए थे. इसी के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में एक दिन के अंदर 111.20% का इजाफा हुआ है.

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

हालांकि, इस अच्छी खबर के साथ चिंताजनक खबर एक यह भी है कि कोरोना के नए मरीजों के मिलने की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. शुक्रवार को 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई. एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है.

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Exit mobile version