blank 37 4

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खास कर दोपहिया सेग्मेंट में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अब ये बाजार केवल इलेक्ट्रिक स्कूटरों या बाइक्स तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि इलेक्ट्रिक साइकिल भी तेजी से बाजार का हिस्सा बन रहे हैं। आज Nexzu Mobility ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark लॉन्च किया है। 


आकर्षक लुक, दमदार बैटरी पैक और शानदार मोटर से सजी इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरूआती कीमत 42,000 रुपये तय की गई है। ग्राहक इस साइकिल को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के साथ ही वेबसाइट के ही माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने डुअल बैटरी सिस्टम का प्रयोग किया है, जो कि इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज देने में मदद करता है। 


बैटरी और ड्राइविंग रेंज: Nexzu Roadlark में कंपनी ने दो लिथियम-आईऑन बैटरियों का प्रयोग किया है, जिसमें से एक को साइकिल के फ्रेम में लगाया गया है और दूसरे को चालक की सीट के नीचे लगाया गया है। एक्सटर्नल बैटरी पैक की क्षमता 8.7Ah है, जिसे साइकिल से निकाला भी जा सकता है। वहीं फ्रेम में 5.2 Ah की क्षमता का बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

इन बैटरियों को आसानी से आप घरेलू चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं। इस साइकिल में कंपनी ने 36V की क्षमता का ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर (BLDC) का प्रयोग किया है। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें ‘Pedlec’ मोड में ये साइकिल 100 किलोमीटर और ‘Throttle’ मोड में 75 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में महज 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 


Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल के निर्माण में कंपनी ने कोल्ड-रोल्ड स्टील चेचिस का प्रयोग किया है। इसके फ्रट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया है। इसमें 26 इंच का स्पोक व्हील के साथ कॉटन ट्यूब टायर दिए गए हैं। सीट को हाई डेंसिटी फोम से तैयार किया गया है, जिससे चालक को आरामदेह सफर मिले। दोनों पहियों में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.