Site icon APANABIHAR

न अस्पताल में जगह, न श्मशान में लकड़ी… कोरोना की दस्तक के ठीक एक साल बाद फिर वहीं पहुंच गए हम

blank 39 2

आज ही के दिन ठीक एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. उस वक़्त देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हज़ार पार कर गई थी. और आज ठीक एक साल बाद ये संख्या लाखों में है. 

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ठीक एक साल पहले हमने जो मंज़र देखा था, वो दोगुनी रफ़्तार से लौट कर वापस आया है. 

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

https://twitter.com/zoo_bear/status/1382032881334165516?s=20

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

अस्पतालों के बाहर फिर से लाइन लगने लगी हैं 

अकेले देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हाल बेहाल है. बीते दिन दिल्ली में 13 हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए. जो किसी भी बड़े शहर में एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस हैं. दिल्ली में बेड्स की कमी होने लगी है, जबकि सरकार बेड की संख्या बढ़ाने को कह चुकी है. कुछ ऐसा ही हाल गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड का है

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

शमशाम घाट लाशों के बोझ से भर गए हैं

प्रवासी मज़दूरों का पलायन शुरू हो चुका है 

महाराष्ट्र के बाद हरियाणा के गुरुग्राम से भी प्रवासी मज़दूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. मुंबई के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। सभी में पिछली बार की तरह लॉकडाउन का डर है, लिहाजा वे समय रहते अपने अपने गांव पहुंचना चाहते है.

Exit mobile version