blank 33 5

स्कूल बंक मारना, बंक मारकर दोस्तों के साथ शतरंज खेलना, फिर अटेंडेंस कम होने की वजह से बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाना, और फिर स्कूल ड्रॉपआउट कर जाना. कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है. लेकिन यह सच्ची कहानी भारत के सबसे युवा अरबपति निखिल कामत की है ।

निखिल कामत की पहचान
निखिल कामत की अभी उम्र महज 34 साल है. इस उम्र में वो देश के सबसे युवा अरबपति बन गए हैं. निखिल कामत ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और CIO हैं. आज जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म कंपनी है. इसकी शुरुआत निखिल कामत ने साल 2010 में की थी ।

महज 14 साल की उम्र निखिल कामत के दिमाग बिजनेस का आइडिया आया. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पुराने फोन खरीदने-बेचने का काम शुरू कर दिया. लेकिन जब घरवालों को इस बारे में पता चला तो फिर उनकी मां ने सारे फोन टॉयलेट में फ्लश कर दिए, और कामत का यह बिजनेस बंद हो गया ।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में खुद निखिल कामत ने कहा कि उन्हें स्कूल की ट्रेडिशनल पढ़ाई में मन नहीं लगता था, कामत की मानें तो भले ही पुराने फोन खरीदने–बेचने का उन्होंने 14 साल की उम्र में शुरू किया था, लेकिन उनका पहला बिजनेस यही था. निखिल कामत को शतरंज से बेहद लगाव है ।

निखिल कामत की जिंदगी तब एक अहम मोड़ आया जब उन्हें कम अटेंडेंस की वजह से बोर्ड एग्जाम देने से रोका जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने स्कूल ही छोड़ दिया. . माता-पिता परेशान थे. स्कूल से ड्रॉपआउट होने के बाद निखिल को भी समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या करें?

स्कूल से ड्रॉपआउट के बाद निखिल ने एक कॉलसेंटर में 8000 रुपये महीने पर नौकरी पकड़ ली. इस नौकरी को पाने के लिए निखिल ने नकली बर्थ सर्टिफिकेट का सहारा लिया था. उस समय निखिल महज 17 साल के थे. निखिल कामत ने अपनी ये दिलचस्प कहानी ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ शेयर की है ।

कॉल सेंटर में जॉब के दौरान निखिल कामत लगाव शेयर बाजार की तरफ बढ़ा, और फिर 18 साल की उम्र से शेयर बाजार में हाथ आजमाने लगे. शुरुआत में उन्होंने कॉल सेंटर के मैनेजर समेत कर्मचारियों के पैसे शेयर बाजार में लगाए, जिसने भी भरोसा रखकर निखिल को पैसे दिए, उन्हें शानदार रिटर्न भी मिला ।

उसके बाद साल 2010 में निखिल कामत ने अपने बड़े भाई नितिन कामत के साथ मिलकर ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की शुरुआत की. उसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2020 में फोर्ब्स ने इन दोनों भाइयों को भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल किया ।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.