Site icon APANABIHAR

अब खेती में ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ मार रहे हैं धोनी, स्ट्रॉबेरी बेचकर हुई करीब 30 लाख रुपये की कमाई

blank 18 2

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह खेती-किसानी करने लगे हैं. अपने फार्म हाउस में तरह-तरह की सब्जियां उगा रहे हैं. उनके खेतों की फल सब्जी की रांची में काफी डिमांड है I

Also read: Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट, जाने आपके शहर में क्या है रेट

रिपोर्ट के मुताबिक़, धोनी के फार्महाउस में 10 टन स्ट्रॉबेरी का उत्पादन हुआ है. बताया जा रहा है कि इतनी स्ट्रॉबेरी से करीब 30 लाख रुपये की कमाई हो सकती है. उनके फार्म हाउस में खरबूजा की भी खूब पैदावार हुई है. रोजाना 300 किलो तरबूज और 200 किलो खरबूज निकाले जा रहे हैं I

Also read: 15 मई से बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

बता दें कि धोनी का 43 एकड़ का फार्म हाउस है. इसमें तरबूज और खरबूज लगाए गए थे. इसका फल अब तैयार हो गया है. 4 एकड़ में तरबूज और डेढ़ एकड़ में खरबूज उगाए गए थे. ये सब बिना किसी केमिकल के इस्तेमाल के ऑर्गेनिक तरीके से उगाए गए थे I

Also read: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी ट्रेन, जाने रुट

एक एकड़ में धोनी ने शिमला मिर्च भी उगाई है. इसका भी उत्पादन बढ़िया हो रहा है. इनके फार्म हाउस की उपजी सब्जियों की भी काफी डिमांड है. बता दें कि इससे पहले गोभी, टमाटर, आलू, प्याज, ब्रोकली, कद्दू, कटहल, पपीता की भी खेती कर चुके हैं I

Also read: बिहार, जसीडीह के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

Exit mobile version