Site icon APANABIHAR

Bihar Board 10th Result: सपना कुमारी ने किया जिले का नाम रौशन बनी समस्तीपुर की टॉपर

blank 3 3

बिहार बोर्ड (Bihar Bord) ने मैट्रिक का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है बिहार (Bihar) के (Education Minister) शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (vijay kumar choudhary) व बिहार बोर्ड के अध्यक्ष (BSEB Chairman) आनंद किशोर (Anand Kishor) ने आधिकारिक रूप से शाम 4 बजे रिजल्ट घोषित कर दी ।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इस साल मैट्रिक में 78.17% बच्चे सफल हुए मैट्रिक के परीक्षा में टॉप 10 में 101 बच्चों ने बाजी मारी है ।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

आपको बता दे की इस साल टॉप 10 में 101 परीक्षार्थी शामिल हैं जिसमे समस्तीपुर (samastipur) जिले के चार विद्यार्थी शामिल है ।

अगर बात करे जिले की टॉपर की तो समस्तीपुर (samastipur) जिले से सपना कुमारी (Sapna kumari) नाम की छात्रा ने 477 नंबर ला कर जिले में टॉप किया जो जिले की श्री कुशेश्वर हाई स्कूल की छात्रा है जो पुरे बिहार में 8 रैंक ला कर माता पिता व जिले का नाम रौशन की ।

वही राज्य भर में समस्तीपुर (samastipur) जिले के चार परीक्षार्थी है जिसमे RSB inter college के सोनू राज (Sonu raj), हाई स्कूल शिवाजी नगर के श्याम बाबु कुमार (shyam babu kumar) और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर, सरायरंजन के रंजीत कुमार (ranjit kumar) संयुक्त रूप से 475 अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया।

Exit mobile version