Site icon APANABIHAR

Bihar News: मधुबनी नरसंहार का मुख्य आरोपी अब भी फरार, मामले पर सियासत जारी

blank 33 1

मधुबनी नरसंहार पर सियासत तेज हो गयी है। इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर विपक्ष हमलावार हैं। दरअसल मधुबनी के बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में होली के दिन रंगों की जगह खून से होली खेली गई थी। जिसमें कुल पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 30-35 की संख्या में आये अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी।

आरजेडी ने सरकार पर बोला हमला

मधुबनी नरसंहार मामले पर आरजेडी ने सरकार को हमला बोला है। इस घटना पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दुख जताया है। राजद नेता मृत्युजय तिवारी ने कहा कि इस मामले पर सरकार क्या एक्शन लेती है इसका इंतजार हम कर रहे हैं। मृतक के परिजनों को अब न्याय मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

रविवार को मधुबनी पहुंची RJD की रितु जायसवाल ने मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। मृतक की रोती बिलखती बच्चियों से मिली और उन्हें सात्वना दी। रितु जायसवाल ने कहा कि “बेनीपट्टी नरसंहार की दास्तान व्यथित कर देने वाली है…नीतीश-भाजपा सरकार ने जनता के लिए तो नहीं पर अपराधियों के लिए ‘भयमुक्त बिहार’ ज़रूर बना दिया है”

सांसद सुशील मोदी का बयान  

जबकि मधुबनी नरसंहार मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सह सांसद सुशील मोदी ने सरकार का बचाव किया है। सुशील मोदी ने बताया कि दो वर्गों के बीच हुए आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हत्या हुई है। सत्ताधारी दल के नेता खुद घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 

Exit mobile version