Site icon APANABIHAR

बिहार में आज से शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू: अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जान लें ये गाइडलाइन

AddText 01 04 10.08.56

बिहार में कोरोना संकट के बीच आज से करीब 296 दिन बाद स्कूल, कोचिंग और कॉलेज परिसर गुलजार होंगे।

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

कोरोना अवकाश के बाद नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चे स्कूल जाएंगे। कॉलेज और कोचिंग कैंपस में भी चहल पहल शुरू होगी।

Also read: राजस्थान से बिहार आना हुआ आसान, इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

गौरतलब है कि 14 मार्च से स्कूल बंद हैं। अभी पचास फीसदी बच्चों को ही एक दिन में बुलाया जाना है।

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कोराना सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। सोमवार से हर दिन नियमित कक्षाएं चलेंगी।

Also read: Amrit Bharat Express: कम किराए में ही मिल रही वंदे भारत जैसी सुविधा, चलेगी 50 अमृत भारत ट्रेनें

कोचिंग, स्कूल और कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गई है। हर स्कूलों ने शिड्यूल तैयार कर दिया है। सुबह साढ़े आठ बजे से स्कूल खुलेंगे।

ज्यादातर स्कूल पांच से छह घंटे चलेंगे। स्कूलों में ना तो असेंबली होगी और ना ही खेल पीरियड होगा।

स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा ना हो, इसके लिए लंच के समय को भी अलग-अलग रखा गया है। लंच में पैक्ड फूड लेकर आना है।

ये तमाम निर्देश स्कूलों की ओर से अभिभावकों को भेज दिए गए हैं।

Exit mobile version