Site icon APANABIHAR

बिहार के DGP से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, बैंक में है 83 लाख से ज्यादा रुपये, 2 किलो से ज्यादा सोना, चांदी और हीरो की हैं मालकिन

blank 25

बिहार के आईएएस, आईपीएस और राज्य सरकार के अधीन तैनात तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की संपत्ति सार्वजनिक कर दी गई है. अफसरों की ओर से साल 2020-21 के अधीन अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. सरकार की वेबसाइट पर संपत्ति सार्वजनिक होने के बाद यह खुलासा हुआ है कि बिहार के डीजीपी आईपीएस एसके सिंघल से ज्यादा उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के पास रुपये, पैसे और गहने हैं

Also read: बिहार के 19 जिलों में आज खूब होगी बारिश, चलेगी 50KM की रफ्तार से आंधी

बिहार सरकार के नियम के मुताबिक बीती रात बुधवार को आईएएस, आईपीएस और राज्य सरकार के अधीन तैनात तृतीय वर्ग के कर्मचारियों की संपत्ति वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई. बिहार पुलिस के मुखिया एसके सिंघल की ओर से संपत्ति का जो ब्यौरा दिया गया है, उसके मुताबिक उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के पास ज्यादा रुपये-पैसे हैं. सुमिता के पास अपने पति से ज्यादा सोने, चांदी और हीरे के गहने भी हैं

Also read: बिहार में 12 मई तक होगी मूसलाधार बारिश, यहां होगी आंधी-बारिश

संपत्ति सार्वजनिक होने के बाद यह खुलासा हुआ है कि डीजीपी संजीव कुमार सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के लाखों रुपए विभिन्न बैंकों में जमा हैं. एक और आश्चर्य की बात है कि दोनों के बैंक खाते में लाखों रुपये होने के बावजूद भी उनके हाथ में नकद एक रुपया भी नहीं है. ऐसा उनके डाक्यूमेंट्स से खुलासा हुआ है

Also read: बिहार के 27 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, जाने IMD अलर्ट

डीजीपी की ओर से दिए गए आंकड़े के मुताबिक एसबीआई सचिवालय ब्रांच स्थित बैंक खाते में 18 लाख 33 हजार से रुपए से ज्यादा जमा है.  एसबीआई संभल के अकाउंट में 31 हजार से ज्यादा, दिल्ली के आरके पुरम एसबीआई ब्रांच में 5 लाख 43 हजार से ज्यादा, यूबीआई पटना में 43 हजार 700 से ज्यादा और पीपीएफ अकाउंट में 37 लाख 47 हजार से ज्यादा रुपये हैं

Also read: बिहार में अगले 36 घंटे तक  जोरदार बारिश की संभावना, इन जिलों में गरजेंगे बादल

आपको बता दें कि डीजीपी एसके सिंघल और उनकी पत्नी सुमिता सिंघल के नाम पर हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली में फ्लैट और जमीन भी हैं. इसके अलावा पत्नी के नाम पर नोएडा में एक कमर्शियल भूमि भी है. फ्लैट खरीदने और बेटे की मेडिकल की पढ़ाई के लिए डीजीपी ने 1.36 करोड़ से ज्यादा का कर्ज बैंकों से लिया है. उन्होंने नोएडा में बुक किए गए विला को भी बेचा है

बिहार के डीजीपी के पास खुद का एक डबल बैरल गन भी है, जिसे उन्होंने वर्ष 1996 में स्पेशल ब्रांच से 3 हजार रुपये में खरीदा है. हालांकि उनके और पत्नी के पास कोई अपनी गाड़ी नहीं है. इनके पास 1 लाख 75 हजार के फर्नीचर, फ्रिज, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी हैं

Exit mobile version