Yamaha MT-15 V2: दिग्गज टूव्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने मार्केट में नए लुक के साथ अपनी Yamaha MT-15 को पेश किया है. जो अपनी दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स से Bajaj Pulsar को नानी याद दिला देगी. चलिए अगले पंक्ति में बात करते हैं नए लुक वाली Yamaha MT-15 V2 बाइक की कीमत कितनी है.

Yamaha MT-15 V2
Yamaha MT-15 V2

Yamaha MT-15 V2 बाइक की शोरूम कीमत

Yamaha MT-15 V2 बाइक मार्केट में 2 वेंरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी बेस वेरिएंट की शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपए है. तो वहीं इस बाइक के टॉप वेरिएंट की शोरूम कीमत 1.71 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस चमचमाती लुक वाली बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको महीने में 9.8% ब्याज की दर से 5660 रुपए की मासिक आय भुगतान करने होंगे.

Yamaha MT-15 V2 बाइक की धांसू इंजन

Yamaha MT-15 V2 बाइक में 155cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 10,000 rpm पर 18.4 PS की अधिकतम पावर और 7500 rpm पर 14.1 NM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. जबकि इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. Yamaha MT-15 V2 बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों पहिया में डबल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Yamaha MT-15 V2 बाइक की शानदार माईलेज

Yamaha MT-15 V2 बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 56.87Kmpl की शानदार माइलेज देती है. वहीं इस बाइक की कुल वजन 141Kg है. Yamaha MT-15 V2 बाइक में कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी दिया गया है. जैसे सिंगल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, LED टेललाईट, ट्रेक्शन कंट्रोल, डिजिटल साधन कंसोल इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • माइलेज – 56.87 kmpl
  • इंजन – 155 cc
  • इंजन के प्रकार – Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
  • नंबर ऑफ सिलिंडर्स – 1
  • अधिकतम शक्ति – 18.4 PS @ 10000 rpm
  • अधिकतम टोर्क – 14.1 Nm @ 7500 rpm
  • आगे के ब्रेक – डिस्क
  • पीछे वाले ब्रेक – डिस्क
  • ईंधन क्षमता – 10 L
  • बॉडी टाइप – स्पोर्ट्स बाइक्स