Asia cup 2023: दोस्तों एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त को होने वाले है. जिसमे एशिया के कुल 6 देशों की टीम खेलते हुए नजर आयेंगे. लेकिन आज के इस खबर में हम आपको एशिया कप के वनडे फोर्मेट में सबसे ज्यादा रनों की रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है उसके बारे में चर्चा करने वाले हे.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

जाने Asia cup में सबसे ज्यादा बार ख़िताब जितने का रिकॉर्ड किस देश के पास है

इस बार 2023 में एशिया कप का यह 16 वां सीजन रहेगा. जिससे पता चलता है. वही 15 बार के एशिया कप में सबसे जयादा बार कप जितने का रिकॉर्ड भारत के पास ही है. और दुसरे नंबर श्रीलंका का नाम है. 15 बार के एशिया कप में भारत ने 7 बार ख़िताब हासिल कर चुकी है. वही श्रीलंका भी 15 बार के एशिया कप में 6 बार कप जीतकर इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर है.

जाने एशिया कप में सबसे अधिक रन किस ख़िलाड़ी का है

वही बात करे एशिया कप में सबसे अधिक रन किस ख़िलाड़ी का है तो इस लिस्ट में भारत के पूर्व ख़िलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले नबर पर है. वही दुसरे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम है. जिन्होंने एशिया कप के 22 मैचों में 45.56 की औसत से 745 रन बना चुकें है. और वह सचिन तेंदुलकर से मात्र 226 रन ही पीछे है. इसलिए रोहित शर्मा के पास यह सुनहरा मौका है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का. वही रोहित शर्मा 2008 से अभी तक 7 बार एशिया कप खेल चुके है.

एशिया कप में रोहित शर्मा का परफोरमेंस

जिसमें इनका परफोरमेंस काफी अच्छा रहा है. वही एशिया कप 2023 इनके लिए 8 वां सीजन रहेगा. और इस सीजन में यह खुद कप्तान भी रहेंगे. हालाकिं साल 2018 के एशिया कप में भी कप्तान रह चुके है. और उस सीजन में वह कुल 5 मैच खेले थे. जिसमे 105.66 की शानदार औसत और 93.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 317 रन बनाए थे. जिसमे इनके बल्लों से 2 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी आया था.