Site icon APANABIHAR

पिता चायपत्ती बेचकर चलाते हैं घर, बेटी आर्ट्स स्ट्रीम में 12th में बनी बिहार टॉपर

blank 2 5

बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट आ गया है. इसमें भागलपुर की रहने वाली नंदिनी भारती राज्य की दूसरी टॉपर बनीं. वह आर्ट्स स्ट्रीम से हैं. उन्होंने 10 वीं की पढ़ाई क्राइस्ट चर्च स्कूल से की थी. 12वीं में वह टीएनबी कॉलेज में पढ़ रही थीं

Also read: बिहार के 19 जिलों में आज खूब होगी बारिश, चलेगी 50KM की रफ्तार से आंधी

नंदिनी को इतिहास में 97%, राजनीतिशास्त्र में 96%, हिंदी में 88%, इंग्लिश में 87% और मनोविज्ञान में 93% नंबर मिले हैं. वह आगे सिविल सर्विस की पढ़ाई करके IAS बनना चाहती हैं

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

नंदिनी अपने परिवार के साथ लहेरी टोला इलाके में रहती हैं. इनके पति शंकर गुप्ता चायपत्ती बेचने का काम करते हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी बेटी 461 नंबर पाकर भागलपुर और बिहार का नाम रोशन की हैं

Also read: बिहार में 12 मई तक होगी मूसलाधार बारिश, यहां होगी आंधी-बारिश

10वीं में भी पाई थीं अच्छे मार्क्स

बता दें कि नंदिनी को 10वीं में 450 नंबर मिले थे. वह अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. नंदिनी आईएएस बनना चाहती हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास करना चाहती हैं

Also read: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Exit mobile version