blank 28 5

खेती-किसानी की बात हो तो ज़मीन के बिना ये संभव ही नही। चाहे अच्छी पैदावार की बात हो, या बेहतर फ़सल उत्पादन की। ये सब ज़मीन पर ही संभव है। वह भी अच्छी मिट्टी होने पर। यदि राजस्थान जैसे रेतीले प्रदेश की बात कर ली जाए तो वहाँ भी खेती-किसानी की बात करना बेईमानी होगी। हांलाकि, भारत इस मामले में खुश क़िस्मत देश है जहाँ खेती के ज़मीन नदियों का जल अमृत के समान है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनके पास सबकुछ है पर कुदरत की दी हुई खेती लायक ज़मीन नहीं है।

आज भी हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके पास बेहतर सैनिक, ख़ूब पैसा, दुनिया में पहचान सब कुछ है। पर वहाँ बंजर ज़मीन के चलते खेती संभव नहीं है। पर वहाँ के लोगों ने इसका भी तोड़ निकाला है। वह तोड़ क्या है आइए आपको बताते हैं…

WhatsApp Image 2021 03 16 at 11.48.30 AM 1

इजराइल है वह देश (Israel)

इजराइल (Israel) के सेनाओं के किस्से तो आपने ख़ूब सुने होंगे। लेकिन आप शायद ही जानते हों इजराइल के पास खेती लायक ज़मीन भी नहीं है। वहाँ के लोग दीवारों पर खेती करते हैं। इस तरह की खेती को वर्टिकल फार्मिंग (Vertical Farming) कहते हैं। इस तकनीक में घरों की दीवारों पर छोटे-छोटे गमलों के माध्यम से खेती की जाती है।

गूगल, फेसबुक ने दिया मदद का हाथ

इजरायल की इस ‘वर्टिकल फार्मिंग’ (Vertical Farming) को अब गूगल (Google) और फ़ेसबुक (Facebok) की तरफ़ से भी सहयोग प्राप्त हुआ है। ग्रीनवाॅल (Green Wall) कंपनी की तरफ़ से इसके संस्थापक पयोनिर गाइ बारनेस (Payoneer Gauy Barnes) ने बताया कि जब से उन्हें गूगल और फ़ेसबुक का साथ मिला है, उनकी वर्टीकल खेती बड़े पैमाने पर हो रही है। आज वहाँ के लोग इस तकनीक की मदद से दीवारों पर ही फल सब्जी से लेकर दूसरी फसलें भी उगा रहे हैं

कैसे होती है ‘वर्टिकल फार्मिंग’ (Vertical Farming)

यदि आपने भी ‘वर्टिकल फार्मिंग’ (Vertical Farming) का नाम पहली बार सुना है तो आपके दिमाग़ में भी इस बात का आना लाजमी है कि आख़िर इस तरह की खेती कैसे की जाती होगी। हम आपको बता दें कि इस तरह की खेती के लिए छोटे-छोटे गमले दीवारों पर इस तरह से रख दिए जाते हैं, ताकि वह दीवारों से गिरे ना। इसके बाद जब भी उनमें कोई फ़सल बोनी होती है तो उन्हें बाहर निकाल लिया जाता है। साथ ही फ़सल की बुआई के बाद फिर से दीवारों में सेट कर दिया जाता है। इन गमलों में पानी देने की भी उचित व्यवस्था की जाती है, ताकि फ़सल सूखे ना।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.