Honda Shine125: मार्केटो में दो पहिया वाहन के मामले में सबसे ज्यादा मशहुर कंपनी Honda अपने Honda Shine125 बाइक को कई सारे वैरिएंट में लॉन्च कर चुका है. जहा कंपनी एक बार फिर से धासु फीचर्स और बबाल लुक और नए अपडेट के साथ इस Honda Shine125 बाइक को लॉन्च किया है. आइये जानते है इस Honda Shine125 बाइक की नए अपडेट के बारे में ….

image 122
Honda Shine125

Honda Shine125 का अपडेटेड मॉडल बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक में 123.94cc का PGM-Fi इंजन दिया गया है. जो 7500 आरपीएम पर मक्सिमम 10.74 BHP देता है. और 6000 आरपीएम पर अधिकतम 11 NM का टार्क उत्पन करता है. साथ ही यह Honda Shine125 का अपडेटेड मॉडल बाइक 100 KMPH की टॉप स्पीड देती है.

Honda Shine125 बाइक की माइलेज और वजन

Honda Shine125 का अपडेटेड मॉडल बाइक की माइलेज की बात करे तो यह बाइक अच्छी सडको पर 70 KMPL की शानदार माइलेज देती है. साथ ही Honda Shine125 बाइक की राइडिंग रेंज 577.5 Km की है. वही इस अपडेट मॉडल बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही Honda Shine125 बाइक का वजन 114 kg का दिया गया है.

Honda Shine125 बाइक की रंग और कीमत

Honda Shine125 का अपडेटेड मॉडल बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत ₹ 79,800 रूपए दिए गए है. जो की इस अपडेट मॉडल बाइक की एक्स-शोरूम, दिल्ली प्राइस है. साथ ही EMI फाइनेंस की सुविधा भी दिया गया है. वही इस Honda Shine125 बाइक को Decent Blue Metallic, Black, Geny Grey Metallic, Rebel Red Metallic, Matte Axis Grey के साथ 5 रंगों में लॉन्च किया गया है.