भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो वाहन निर्माता कंपनी Honda भारत के लोगों के दिलो पर पिछले कई सालों से एकतरफा राज कर रही है. आज के इस खबर में बात करने वाले है Honda की एक अपकमिंग बाइक Honda SP 160 के बारे में यह बाइक भारत के लोगों को खूब पसंद आने वाली है.

Honda SP 160
Honda SP 160

हलांकि इससे पहले Honda की एक बाइक ने पुरे मार्केट में अपना कहर बरपा रही है दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे है Honda SP 125 के बारे में लेकिन जब Honda SP 160 मार्केट में आ जायेगी तो इसका जलवा कुछ और होगा और इसके लुक में कोई अधिक बदलाव नहीं होगा यह पूरा Honda Unicorn के जैसे ही दिखेगा.

Honda SP 160 की इंजन

होंडा कंपनी की यह बाइक की इंजन 162.71 cc की होगी साथ ही 5 Speed Manual गियर बॉक्स के साथ यह बाइक बाज़ार में आती है. जबकि इसकी इंजन के बारे में अगर आप जानेंगे तो 7500 की आरपीएम पर 13.27 bhp की अधिकतम पॉवर देती है एवं 5500 की आरपीएम पर 14.58 Nm की टार्क निकालती है.

12 लीटर की बड़ी साइज़ तेल टंकी दिया गया है. अगले पहिये सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक लगाया गया है. 5 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी दी गई है. इसकी बैटरी 12V, 4.0Ah की दिया है. एवं सभी लाइट LED सिस्टम का दिया गया है. स्टार्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक एंड किक सिस्टम दोनों दिया गया है.

हाईलाइट्स

  • Displacement – 162.71 cc
  • Kerb Weight – 139 kg
  • Rear Wheel Size – 17 inch
  • Odometer – Digital
  • Battery – 12V, 4.0Ah
  • Overall Length – 2061 mm
  • Start Type – Kick and Electric
  • Additional features – Hazard Switch

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.