TVS Apache RTR 160: अगर आपके भी सपने है TVS Apache RTR 160 बाइक चढ़ने के और आपके पास उतनी बजट उपलब्ध नहीं है. तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाले है. क्योकीं आज के इस खबर में TVS Apache RTR 160 बाइक पर मिल रहे ऑफर के बारे में चर्चा करने वाले है.

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 बाइक की शोरूम कीमत

TVS Apache RTR 160 बाइक भारत में 3 वेरिएंट और 5 कलर्स Gloss Black, रेसिंग रेड, Pearl White, T Grey, मैट ब्लू में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.19 लाख रूपए से लेकर ₹1.26 लाख रूपए तक है. वही अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हो तो आपको ₹1,32,020 रुपये का लोन होगा.

TVS Apache RTR 160 बाइक की EMI कीमत

जिसमे आपको पहले 15 हज़ार की डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी की रकम को सबसे कम 9.7% ब्याज की दर से 3 साल तक ₹4,241 रूपए की मासिक आय भुगतान करने होंगे. वही TVS Apache RTR 160 बाइक की इंजन के बारे में बात करे तो इस बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 159.7cc का BS6 इंजन दिया गया है.

TVS Apache RTR 160 बाइक की शानदार माईलेज

जो 8750 rpm पर 16.04 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 13.85 NM की मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. TVS Apache RTR 160 बाइक में सैफ्टी के लिए दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक दिया गया है. TVS Apache RTR 160 बाइक में 12 L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 47kmpl की हिसाब से माईलेज देती है.

TVS Apache RTR 160 बाइक की स्मार्ट फीचर्स

TVS Apache RTR 160 बाइक में कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए है. जैसे डिजिटल साधन कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस, DRLs, राइडिंग मोड्स इत्यादि. साथ ही TVS Apache RTR 160 बाइक में स्लिपर क्लच का इस्तेमाल किया गया है. जबकि वही इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट की सुविधाएँ दी गई है.

हाईलाइट्स

  • TVS Apache RTR 160 बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.19 लाख रूपए से लेकर ₹1.26 लाख रूपए है.
  • TVS Apache RTR 160 बाइक को आप सिर्फ 15 हज़ार देकर ही अपने घर ले जा सकते है.
  • TVS Apache RTR 160 बाइक में 159.7cc का BS6 इंजन दिया गया है.
  • TVS Apache RTR 160 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 47kmpl की शानदार माईलेज देती है.