Keeway SR 125: मार्केट में TVS Raider को धज्जियां उड़ाने के लिए Keeway नाम की मोटर कंपनी ने अपनी एक नई बाइक को मार्केट में पेश की है. जिसका नाम Keeway SR 125 है. कंपनी ने इस बाइक को नया लुक और बेहतरीन फीचर्स के तौर पर लॉन्च किया है. चलिए अगले पंक्ति में हम इस बाइक की कीमत से लेकर धांसू इंजन के बारे में बताने जा रहे है.

 Keeway SR 125
Keeway SR 125

Keeway SR 125 बाइक की शोरूम कीमत

Keeway SR 125 बाइक भारत में 1 वेंरिएंट और 3 कलर ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी रेड, Glossy White में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है. जबकि इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 1.36 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर लेते हो तो आपको 3907 रुपए की मासिक आय भुगतान करने होंगे.

Keeway SR 125 बाइक की धांसू इंजन

Keeway SR 125 बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 125cc का 4 Stroke, 2 Valve, Air Cooled Engine, SOHC इंजन दिया गया है. जो 9000 rpm पर 9.83 PS की अधिकतम पावर और 7500 rpm पर 8.2 NM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक दिया गया है. Keeway SR 125 बाइक की कुल वजन 120Kg का है.

Keeway SR 125 बाइक की शानदार माईलेज

Keeway SR 125 बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 50Kmpl की शानदार माइलेज देती है. Keeway SR 125 में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिया गया है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, डिजिटल साधन कंसोल, डिजिटल फ्यूल गेज इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • Keeway SR 125 बाइक 1 वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • जिसकी शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रूपए है.
  • Keeway SR 125 बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 14.5 लीटर का है.
  • जो 1 लीटर पेट्रोल में 50Kmpl की शानदार माइलेज देती है.
  • Keeway SR 125 बाइक में 125cc का BS6 इंजन दिया गया है.
  • Keeway SR 125 बाइक की कुल वजन 120Kg है.