Site icon APANABIHAR

प्याज़ की कीमत: अब टमाटर के जैसे प्याज खरीदना लोगों के लिए हो जाएगा सपना, बाज़ार में दिन पर दिन बढ़ रही भाव

Onion Price

Onion Price

अभी भी मध्यमवर्गीय लोगों के लिए पटमाटर खरीदना किसी सपना से कम नहीं है. क्यूंकि 100 रुपया से अधिक 1 kg का कीमत बाज़ार में है. इससे लोग काफी परेशान है लेकिन टमाटर एक ऐसी चीज है जो कम होने पर भी लोग आसानी से काम चला सकते है अधिकांस घर में तो लोग अधिक महंगे होने के कारण नहीं खरीदते है.

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्याज़ की कीमत

सीधे शब्दों में कहा जाए तो बिना टमाटर के भी लोग कम चला सकते है लेकिन अगर प्याज़ की कीमत जरूरत से महंगा हो जाए तो लोगों के लिए सब्जी खाना महंगा हो जाएगा क्यूंकि जो भी सब्जी के आइटम बनाया जाता अहि उसमें प्याज़ का अहम् योगदान होता अहि बिना प्याज़ के न तो सब्जी अच्छा लगेगा न ही दाल.

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

धीरे-धीरे प्याज के कीमत में भी काफी वृद्धि हो रही है. बताया यह भी जाता है की अगले सप्ताह तक इसकी कीमत 50 से 60 रूपये प्रति किलोग्राम हो सकती है. वहीँ अभी प्याज की कीमत 25 से 30 रूपये 1 किलोग्राम का कीमत है जबकि आज से 1 सप्ताह पहले प्याज की कीमत मात्र 15 से 20 रुपया थी.

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत
Exit mobile version