Bounce Infinity E1: दोस्तों अगर आप फिलहाल में कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए सोच रहे हो और आपके पास उतना बजट उपलब्ध नहीं है. तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. क्योंकि आज के इस खबर में हम Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप सिर्फ ₹10000 की डाउन पेमेंट पर ही अपने घर ले आ सकते है.

Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1

Bounce Infinity E1 स्कूटर की शोरूम कीमत

Bounce Infinity E1 स्कूटर 2 वेंरिएंट में उपलब्ध है. जिसमें इनकी बेस वेंरिएंट की शोरूम कीमत ₹93,386 रुपए है. वहीं टॉप वैरीएंट की शोरूम कीमत ₹1.05 लाख रुपए है. अगर आप बेस वेरिएंट स्कूटर को लोन पर लेना चाहते हो तो आपको बेस वेरिएंट स्कूटर की शोरूम कीमत ₹97,518 रुपए परेंगे. जिसमें आपको सबसे पहले ₹10000 की डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी रकम को 3 साल तक 9.7% ब्याज की दर से महीने में ₹2812 रुपए की EMI चुकाने होंगे.

Bounce Infinity E1 स्कूटर की मोटर और बैटरी

Bounce Infinity E1 स्कूटर में 1500w का BLDC मोटर दिया गया है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9 KWh की बैटरी दी गई है. जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटा का समय लगते है. वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 85Km की अधिकतम रेंज देती है. जबकि Bounce Infinity E1 स्कूटर की टॉप स्पीड 65kmph की है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 94Kg का है.

Bounce Infinity E1 स्कूटर की स्मार्ट फीचर्स

Bounce Infinity E1 स्कूटर में सेफ्टी के लिए दोनों पहिया में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. वहीं Bounce Infinity E1 स्कूटर में कई सारे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है . जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, Bluetooth मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल घड़ी, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल साधन कंसोल, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • Bounce Infinity E1 स्कूटर को आप सिर्फ ₹10000 में ही अपने घर ला सकते है.
  • Bounce Infinity E1 स्कूटर में 1500w का BLDC मोटर दिया गया है.
  • Bounce Infinity E1 स्कूटर 85Km की अधिकतम रेंज देती है.
  • Bounce Infinity E1 स्कूटर की टॉप स्पीड 65kmph की है.
  • Bounce Infinity E1 स्कूटर 2 वैरिएंट में उपलब्ध है.