Site icon APANABIHAR

Hero‌ ने मार्केट में पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलती है 150 KM, छुड़ा देगी OLA और Ather की पसीना

Hero Electric NYX HS500 ER

Hero Electric NYX HS500 ER

Hero Electric NYX HS500 ER: दोस्तों अगर आपके पास बजट कम है और Hero कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. क्योंकि आज के इस खबर में हम Hero कंपनी की नई Hero Electric NYX HS500 ER के बारे में बताने जा रहे हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने काफी किफायती कीमत के साथ कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजारों में पेश की है.

Hero Electric NYX HS500 ER

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की शोरूम कीमत

जो आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है. मार्केट में Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर 1 वेरिएंट और 2 नए कलर ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत ₹86,540 रुपए है. वहीं दिल्ली में Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की ऑन रोड प्राइस भी ₹86,540 रुपए है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 87Kg का है.

Hero Electric NYX HS500 ER की मोटर और बैटरी

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर में 600w का BLDC मोटर दिया गया है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 51.2 V / 30 Ah की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. जिसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 150Km की रेंज देती है. जबकि Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की टॉप स्पीड 42Kmph की है.

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की दमदार फीचर्स

Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर के दोनों पहिया में केवल ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन Hero Electric NYX HS500 ER स्कूटर की फीचर्स काफी शानदार है. जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, LED हेडलैंप, USB चार्जिंग पोर्ट, LED टेललैंप, अलॉय व्हील, डिजिटल ओडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल रफ्तार मीटर, कॉम्बी ब्रेक, स्प्लिट फोल्डिंग सीट इत्यादि.

हाईलाइट्स

Exit mobile version