Site icon APANABIHAR

वाह! सेना ने 5 दिन में बना डाला शिलॉन्ग-सिल्चर को जोड़ने वाल ब्रिज, हर जगह हो रही तारीफ़

blank 2 4

बॉर्डर रोड ऑर्गनिज़शन BRO ने हाल में ही शिलॉन्ग और सिल्चर को जोड़ते एक हाईवे पर एक पुल बना डाला. ये ब्रिज दोनों जगहों की दूरी को और कम कर देगा

सबसे प्रभावशाली बात ये रही कि BRO ने ब्रिज का निर्माण 5 दिनों में कर डाला. 11 मार्च से शुरू हुआ ये काम 15 मार्च को ही निपट गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिज का अनावरण 15 दिनों में होना था

सेना के अनुसार, “मुश्किल जगह पर जिस तरह से इस टीम ने कम समय में ब्रिज खड़ा किया, वो बताता है कि ये टीम कितनी अनुशासित और प्रोफ़ेशनल है

उनके इस काम से स्थानीय लोगों को राहत मिली है. देश सेवा में सदैव तत्पर रहना बीआरओ का कर्म है.”

शिलॉन्ग-सिल्चर हाईवे के बाड़ापानी इलाके में पहले से मौजूद आरसीसी ब्रिज को भरी वाहनों की आवाजाही के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था

हाईवे पर जाने वालों लोगों को शिलॉन्ग शहर के अंदर से हो कर जाना पड़ रहा था, इससे शहर में जाम की भारी दिक्कत हो गई थी

Exit mobile version