Bihar Board 12th (इंटरमीडिएट) Result 2021 का रिजल्ट आ चुका है। इसमें खगड़िया की रहने वाली और R.Lal College की छात्रा Madhu Bharti और जमुई सिमुलतला के छात्र Kaushal Kumar संयुक्त रूप से Arts topper हुए हैं। Khagaria के रहने वाले और R.Lal College की छात्रा Madhu Bharti को कुल 463 मार्क्स मिले हैं। पिता खुद एक शिक्षक हैं जो भूगोल विषय में बापूजी स्मारक मिडिल स्कूल मानसी में कार्यरत हैं | वहीं मां रिभा कुमारी house wife है। बता दें कि मधु की बड़ी बहन कृति भारती 2016 की आर्ट्स में ही बिहार टॉपर रही है। मानसी प्रखंड राजाजान गांव है। मधु का सपना है की वो आगे पढ़ कर DM/आईएएस बने और अपने माँ और पिताजी का नाम पुरे देश में रौशन करे। 

26 मार्च 2021 को अपरहण 3 बजे बिहार के Education Minister Vijay Choudhary ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस साल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए है जो की अन्य साल के मुकाबले एक अच्छी रिजल्ट है । यानी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए। इस रिजल्ट में खास बात रही कि बेटियों के नाम यह रिजल्ट रहा। बिहार की बेटियों ने फिर से बजी मरी है | आर्ट्स, कॉम्रस और साइंस तीनों की टॉपर बेटियां ही रही हैं। विज्ञान में सोनाली टॉप की है तो आर्ट्स् में मधु भारती ने टॉप किया। हालांकि, आर्ट्स में  सिमुलतला के कैलाश कुमार और मधु भारती संयुक्त रूप से टॉपर रहे। वहीं, कॉमर्स में सुंगधा ने टॉप किया। रिजल्ट जारी करने के दौरान अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे। विद्यार्थी onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Also read: बिहार में मानसून आने की हुई घोषणा, जाने कब गरजेंगे बादल

Also read: बिहार में इस दिन होगी मूसलाधार बारिश, मानसून को लेकर मिली खुशखबरी

बता दें की मधु भारती इंटरमीडिएट के बाद ग्रेजुएशन करना चाहती है और साथ के साथ IAS की तयारी भी करना चाहती है | मधु और उसकी बहन दोनों ही टोपर है और बताती है की अब साथ में मिल कर IAS की पढाई कैसे करनी है इसका स्ट्रेटेजी तैयार करेगी और उसे अंजाम तक पहुचेगी | दोनों बहने iAS की तयारी के लिए दिल्ली जाने का भी मन बना रही है |

बता दें की जैसे ही मधु को यह पता चला की 12th का रिजल्ट आउट हो गया है , मधु तोडा घबरा गई थी | किसी ने उसे बताया की वह पुरे बिहार में टोपर बन गई है उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा | तभी से उसके घर पर बधाई देने वाले की भीड़ लगी हुई है | मधु के माता पिता भी काफी खुश है | आखिर बेटी के टॉप करने की ख़ुशी क्यों न होगी |