Site icon APANABIHAR

Hero ने लॉन्च की अपनी नई Hero Vida V1-E Scooter, जाने कीमत व फीचर्स

Hero Vida V1 E-Scooter

Hero Vida V1 E-Scooter

Hero Vida V1 E-Scooter: देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी Hero Motocorp ने मार्केट में कुछ महीने पहले ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. जिसका नाम Hero Vida V1 E-Scooter है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 वेरिएंट और 5 कलर्स ब्लैक, Cyan, ऑरेंज, रेड, व्हाइट में लॉन्च किया है.

Hero Vida V1 E-Scooter

Hero Vida V1 E-Scooter की शोरूम कीमत

Hero Vida V1 E-Scooter की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.26 लाख रुपए है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस ₹1,31420 रुपए है. Hero Vida V1 E-Scooter की कीमत के हिसाब से इनकी रेंज भी काफी ज्यादा है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6000w का PMSM मोटर दिया गया है. Hero Vida V1 E-Scooter की कुल वजन 125Kg का है.

Hero Vida V1 E-Scooter स्कूटर की शानदार रेंज

Hero Vida V1 E-Scooter में 3.94kwh की 2 बैटरी दी गई है. जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगते हैं. वहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की 3 साल की वारंटी भी दे रखी है. और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110Km की अधिकतम रेंज देती है. जबकि Hero Vida V1 E-Scooter की टॉप स्पीड 80Kmph की है.

Hero Vida V1 E-Scooter की डिजिटल फीचर्स

Hero Vida V1 E-Scooter में सेफ्टी के लिए अगले पहिया में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, फास्ट चार्जिंग, WiFi, ब्लुटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, कीलेस इग्निशन, डिजिटल घड़ी, LED Tail Light, डिजीटल साधन कंसोल, राइडिंग मोड इत्यादि.

हाईलाइट्स

Exit mobile version