Site icon APANABIHAR

हीरो के Vida V1 E-Scooter पर मिल रही है ₹19,000 रूपए की भारी छुट, जानिए क्या है पूरी ऑफर

Vida V1 E-Scooter Price

Vida V1 E-Scooter Price

Vida V1 E-Scooter: भारत की सबसे बड़ी ऑटो वाहन निर्माता कंपनी Hero ने कुछ महीने पहले ही अपने Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक सकूटर को लॉन्च किया था. लेकिन जब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च हुई थी तब इसकी कीमत 1.45 लाख से लेकर 1.59 लाख तक था. किन्तु अब इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भारी गिरावट कर दिया है. वही अगर आप कोई कम कीमत में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है. तो यह hero की यह Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बेस्ट होगा. आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत और अपडेट के बारे में….

Vida V1 E-Scooter

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई शोरूम कीमत

अगर हम बात करे Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो इस Vida V1 Pro की कीमत 1.45 लाख से लेकर 1.59 लाख तक तक रखा गया था. किन्तु कंपनी ने हाल ही में अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में पुरे 19 हज़ार रूपए की भारी कटौती किया है. जो की अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई शोरूम कीमत ₹ 1,41,746 रूपए दिए गए है. साथ ही इस Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को Hero Vida Plus और Hero Vida Pro के साथ 2 वेरिएंट में पेश किया गया था.

वही कंपनी ने अपलोगो के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए EMI की सुविधा भी दिया है.अगर आप इस Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI या फाइनेंस पर खरीदना चाहते है. तो इसके लिए आपको ₹7,087 रूपए का डाउनपेमेंट करना होगा. फिर 10% ब्याज की दर से ₹4,863 रूपए के प्रति महीने 3 साल तक देकर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते है.

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और राइडिंग रेंज

hero की यह Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के बारे में तो इस Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 Kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. जिसे चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर पुरे 165 KM की बेहतर रेंज देती है. साथ ही यह Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर White, Orange, Red, Cyan, Black के 5 रंगों के साथ शोरूम में उपलब्ध है..

महत्वपूर्ण बिंदु  

 

Exit mobile version