Hero Destini 125 : देश की सबसे भरोसेमंद कंपनी Hero Motocorp ने मार्केट में कुछ महीने पहले ही अपनी एक नई स्कूटर को लॉन्च किया है. जिसका नाम Hero Destini 125 है. कंपनी ने इस स्कूटर को नया लुक और शानदार माइलेज के साथ मार्केट में पेश की है जिससे Activa कंपनी की स्कूटर की बैंड बजने लगी है. चलिए अगले पंक्ति में हैं इस स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारी देने वाले है.

Hero  Destini  125
Hero Destini 125

Hero Destini 125 स्कूटर की कलर्स और शोरूम कीमत

Hero Destini 125 स्कूटर 3 वेरिएंट और 7 कलर्स Chestnut Brown, Matte Ray Silver, Pearl Silver White, Nobel Red, Matte Black, Panther Black, Nexus Blue में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 71,608 रुपए से लेकर 81,599 रुपए तक है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Hero Destini 125 स्कूटर को EMI पर लेते हो तो आपको 2480 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Hero Destini 125 स्कूटर की इंजन क्षमता

Honda Destini 125 स्कूटर में सिंगल सिलेंडर के साथ 124.6cc का Air Cooled, 4-Stroke, SI इंजन दिया गया है. जो 7000 rpm पर 9.1 PS की पावर और 5500 rpm पर 10.4 NM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. और वहीं Honda Destini 125 स्कूटर के दोनों पहिया में केवल ड्रम ब्रेक का ही इस्तेमाल किया गया है.

Hero Destini 125 स्कूटर की शानदार माईलेज

Honda Destini125 स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 55Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से शानदार माइलेज देती है. वहीं Honda Destini 125 स्कूटर में एक से बढ़कर एक डिजिटल फीचर्स दी गई है. जैसे Boot Light, Bluetooth Mobile Connectivity, i3S Technology, Clock इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • Hero Destini125 स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 55Kmpl की शानदार माईलेज देती है.
  • Hero Destini125 स्कूटर 3 वेरिएंट और 7 कलर्स में उपलब्ध है.
  • जिसकी शुरूआती शोरूम कीमत 71,608 रुपए से लेकर 81,599 रुपए तक है.
  • Hero Destini125 स्कूटर में 124.6cc का Air Cooled, 4-Stroke, SI इंजन दी गई है.
  • जो 7000 rpm पर 9.1 PS की पावर और 5500 rpm पर 10.4 NM की टॉर्क जनरेट करता है.
  • Hero Destini 125 स्कूटर में एक से बढ़कर एक डिजिटल फीचर्स दी गई है.
  • जैसे Boot Light, Bluetooth Mobile Connectivity, i3S Technology, Clock.