NEW Bajaj Discover 125: देश के मार्केट में टू व्हीलर के मामले में Bajaj कंपनी टॉप 5 में चल रहा है.और ग्राहकों के द्वारा भी bajaj कंपनी की बाइक को खूब पसंद किया जाता है. जिसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को एक बार फिर से खुश करने जा रहा है. जबदस्त लुक और सस्ते कीमत के साथ NEW Bajaj Discover 125 बाइक को लॉन्च करके. इस बाइक की लौन्चिंग को लेकर कंपनी ने बताया है. की यह NEW Bajaj Discover 125 बाइक वर्ष 2024 तक देश के मार्केट में पेश किया जायेगा. आइए जानते है इस 2024 में लॉन्च होने वाली बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारे में….

New Bajaj Discover 125
New Bajaj Discover 125

NEW Bajaj Discover 125 बाइक की इंजन

आपको बता दे की NEW Bajaj Discover 125 बाइक में 124.5cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जायेगा. जो 7500 RPM पर मक्सिमम 10.8 पावर की BHP देगा और 5500 RPM पर अधिकतम 11NM का टॉर्क जनरेट करेगा. वही यह NEW Bajaj Discover 125 बाइक की टॉप स्पीड 100 kmph की होगी. साथ ही इस लॉन्च होने वाली बाइक में 5 स्पीड तक का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जायेगा.

NEW Bajaj Discover 125 बाइक की माइलेज

NEW Bajaj Discover 125 बाइक की माइलेज की बात करे तो कंपनी ने फ़िलहाल माइलेज को लेकर कोई ठोस जानकारी नही दिया है. किन्तु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया है. की इस बाइक का माइलेज75 से 80 kmpl का दिया जायेगा. वही इस Bajaj Discover 125 बाइक का वजन 121 kg का दिया जायेगा. साथ ही 805 MM की सीट भी इस लॉन्च होने वाली बाइक में मिलेगा.

NEW Bajaj Discover 125 बाइक की कीमत

NEW Bajaj Discover 125 की इस लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी के तरफ से इस बाइक की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नही दिया गया है. किन्तु अनुमान लगया गया है की इस बाइक की कीमत ₹ 80 हज़ार से लेकर 90 हज़ार तक दिया जायेगा. साथ ही EMI फाइनेंस की सुविधा भी मिल सकता है. वही इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में digital odometer, digital speedometer, Smartphone connectivity, shift light, fuel indicator, जैसे नए फीचर्स देखने को मिल सकता है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Riding Range – 480 Km
  • Top Speed – 100 Kmph
  • Transmission – 5 Speed Manual
  • Transmission Type – Chain Drive
  • Cylinders – 1
  • Bore – 47 mm
  • Stroke – 54.4 mm
  • Cooling System – Air Cooled
  • Fuel Tank Capacity – 8 litres
  • Reserve Fuel Capacity – 1.5 litres