Honda Activa 125: दोस्तों अगर आप अभी Honda Activa 125 स्कूटर लेने की सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाले है. क्योंकि आज की इस खबर में हम Honda Activa 125 स्कूटर की शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे है. जिसे जानकर आप तुरंत खरीदने के लिए शोरूम पहुंच जाएंगे. कंपनी ने इस स्कूटर पर एक बड़ा ऑफर निकाला है.

Honda Activa 125
Honda Activa 125

सिर्फ ₹10000 देकर अपने घर ले जाएं Honda Activa 125 स्कूटर

जो आपको सिर्फ ₹10000 में ही अभी मिल जाएगा. उसके बाद आपको ₹84,239 रुपये की लोन अमाउंट मिलेगा. जिसपर आपको 3 साल तक 9.7% ब्याज की दर से ₹2679 रुपए की 36 महीने तक EMI चुकाने होंगे. Honda Activa 125 स्कूटर 4 वेंरिएंट और 5 कलर Pearl Night Star Black, हैवी ग्रे मेटालिक, Mid Night Blue Metallic, रेबेल रेड मेटैलिक, Pearl Precious White With Salen Silver Metallic में उपलब्ध है.

Honda Activa 125 स्कूटर की इंजन क्षमता और सैफ्टी ब्रैक

जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹79,806 रुपए से लेकर ₹88,979 रुपए तक है. Honda Activa 125 स्कूटर में 124cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 6250 rpm पर 8.30 PS की अधिकतम पावर और 5000 rpm पर 10.4 Nm की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. Honda Activa 125 स्कूटर में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Honda Activa 125 स्कूटर की डिजिटल फीचर्स

वहीं Honda Activa 125 स्कूटर में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है. Honda Activa 125 बाइक में कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, DRLs, डिक्की लाइट (Dicky Light), सीट ओपनिंग स्विच (Seat Opening Switch), बाहरी ईंधन भरना (external fueling), सर्विस दिउ सूचक, Bluetooth मोबाइल कनेक्टिविटी, शटर लॉक, i3S टेक्नोलॉजी, घड़ी इत्यादि.

हाईलाइट्स

  1. Honda Activa 125 स्कूटर को आप अभी सिर्फ ₹10000 में ही अपने घर ला सकते हो.
  2. Honda Activa 125 स्कूटर में 124cc का BS6 इंजन दिया गया है.
  3. Honda Activa 125 स्कूटर में कई सारे डिजिटल फीचर्स भी दिया गया है.
  4. Honda Activa 125 स्कूटर में 5.3 लीटर ला फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है.
  5. जैसे Dicky Light, Seat Opening Switch, DRLs, External Fueling, i3S टेक्नोलॉजी इत्यादि.