Shema Eagle: मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुकी है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम सबसे खूबसूरती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है. जिसका नाम Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर को मार्केट में पिछले कुछ महीने पहले ही मजबूत चेचिस और खूबसूरत डिजाइन के साथ पेश किया गया है. जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Shema Eagle
Shema Eagle

Shema Eagle स्कूटर की EMI कीमत

Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेंरिएंट और 5 कलर ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू, स्काई ब्लू कलर्स में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹71,000 रुपए से लेकर ₹1.02 लाख रुपए तक है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से ₹2172 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Shema Eagle स्कूटर की मोटर और बैटरी

Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200w का BLDC मोटर दिया गया है. जबकि वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. जिसे पुरी तरह फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगते है. वहीं Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 80 से 85Km की अधिकतम रेंज देती है. वही आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50Kmph की रफ़्तार से रोड पर चलते नज़र आएगी.

Shema Eagle स्कूटर की डिजिटल फीचर्स

Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर में दोनों पहिया में केवल ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, डिजिटल साधन कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 3 राइडिंग मोड, पैसेंजर फुटरेस्ट, एक्सटर्नल स्पीकर इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • Shema Eagle स्कूटर 3 वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • जिसमे इनकी बेस मॉडल की शोरूम प्राइस ₹71,000 रुपए है.
  • वही Shema Eagle स्कूटर की टॉप वेरिएंट मॉडल की प्राइस 1.02 लाख रूपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है.
  • Shema Eagle इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200w का BLDC मोटर दिया गया है.
  • Shema Eagle स्कूटर में 2.1 kwh की बैटरी क्षमता दी गई है.
  • जो फुल चार्ज होने पर 80 से 85Km की अधिकतम रेंज देती है.
  • Shema Eagle स्कूटर 5 कलर्स में उपलब्ध है.
  • जिसमे ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू, स्काई ब्लू कलर्स शामिल है.
  • Shema Eagle स्कूटर में कई सारे डिजिटल फीचर्स दिए गए है.
  • जैसे डिजिटल साधन कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इत्यादि.