Hero Glamour Xtec: अभी के समय में अगर कोई भी इंसान वाहन खरीदने जाता है. तो सबसे पहले वह वाहन की माइलेज कीमत और फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेता है. तब वह कोई भी वाहन खरीदता है. आपको बता दूँ की भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hero मोटोकॉर्प द्वारा नए अवतार में शानदार माइलेज और कम कीमत के साथ Hero Glamour Xtec को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस Hero Glamour Xtec बाइक को कंपनी ने Glamour Xtec Drum Alloy, Glamour Xtec Disc Alloy के साथ 2 वेरिएंट में देश के मार्केट में पेश किया है. आइये जानते है इस बाइक के बारे में..

 Hero Glamour Xtec
Hero Glamour Xtec Price

Hero Glamour Xtec बाइक की पावरफुल इंजन

Hero Glamour Xtec बाइक की इंजन की बात करे तो इस बाइक में 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 7500 RPM पर मक्सिमम 10.72 पॉवर BHP देता है. जबकि 6000 RPM पर अधिकतम 10.6 पॉवर नैनोमीटर टार्क जेनरेट करता है. जबकि यह Hero Glamour बाइक 550 km की बेहतर राइडिंग रेंज देती है. वही इस बाइक में 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Hero Glamour Xtec बाइक की शानदार माइलेज

इस Hero कंपनी की बाइक की माइलेज की बात करे तो यह Hero Glamour बाइक अच्छी सड़कों पर 70 kmpl की शनदार माइलेज देती है. साथ ही इस बाइक का वजन 122 kg और सीट की हाईट 798 MM का दिया गया है.साथ ही इस Hero कंपनी की बाइक पर कंपनी ने 5 साल का स्टैण्डर्ड वारंटी भी दिया है. कीमत की बात करे तो इस Hero Glamour Xtec बाइक की शोरूम कीमत ₹ 88,035 रूपए दिए गए है.

Hero Glamour Xtec की कीमत

वही कंपनी के द्वारा इस बाइक को खरीदने के लिए लोन फाइनेंस EMI की सुविधा भी दिया गया है. साथ ही कंपनी अपने इस Hero Glamour बाइक को फ़िलहाल Glossy Black, Matte Axis Grey, Candy Blazing Red, Nezus Blue के साथ 4 रंगों में लॉन्च किया है. साथ ही फीचर्स की बात करे तो Hero की इस Hero Glamour Xtec बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ईंधन गेज, स्टैंड अलार्म, सीट के नीचे भंडारण, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जैसे स्मार्ट फीचर्स दिया गया है.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • Transmission Type – Chain Drive
  • Gear Shifting Pattern – 1 Down 4 Up
  • Cylinders – 1
  • Bore – 52.4 mm
  • Stroke – 57.8 mm
  • Valves Per Cylinder – 2
  • Compression Ratio – 9.9:1
  • Ignition – CDI
  • Cooling System – Air Cooled
  • Clutch – Wet Multiplate
  • Fuel Delivery System – Fuel Injection
  • Fuel Tank Capacity – 10 litres