जब भी दमदार इंजन वाले बाइक की चर्चा होती है उसमें यामाहा बाइक का नाम जरूर आता है. अगर आप भी हाल फिलहाल में कोई ऐसे बाइक की तलाश में है जो बेहतर लुक के साथ एवं दमदार फीचर्स के साथ बजाज कंपनी ने मार्केट में एक दमदार Pulsar NS200 उतारी हैच्लिये जानते है उसके बारे में विस्तार से….

Pulsar NS200
Pulsar NS200

Bajaj Pulsar की इंजन

इस बाइक की इंजन क्षमता की बात करें तो 199.5 cc की इसकी इंजन है एवं 36 kmpl की माइलेज देती है. साथ ही 9750 की आरपीएम पर 24.13 bhp की पॉवर निकालती है साथ ही 8000 की आरपीएम पर 18.74 Nm की अधिकतम Torque जेनरेट करती है. 432 Km की अच्छी राइडिंग रेंज देती है.

और स्पीड की बात की जाए तो यह बाइक 125 Kmph की अधिकतम स्पीड से चलने की क्षमता रखती है. इस बाइक में 12 लीटर की मीडियम साइज़ तेल टंकी दिया गया है. जबकि 2 लीटर की रिजर्व तेल के लिए भी टंकी दी गई है. इस गाड़ी की एम्मिसन स्टैण्डर्ड भी BS6 दी गई है. पेट्रोल पर चलेगी यह बाइक.

हाईलाइट्स

  • Model Name – Bajaj Pulsar NS200
  • Price – ₹ 1,42,055
  • Veriant – Pulsar NS200 Single Channel ABS
  • Veriant – Pulsar NS200 Dual Channel ABS
  • Odometer – Digital
  • Engine Capacity – 199.5 cc
  • Fuel Type – Petrol
  • Front Brake Size – 300 mm
  • Rear Wheel Size – 17 inch
  • Kerb Weight – 159.5 kg

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.