Site icon APANABIHAR

Suzuki ने बाज़ार में उतारा 250cc इंजन वाला दमदार बाइक, सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगा Royal Enfield बुलेट का जानिए कीमत

Suzuki V-Strom SX

Suzuki V-Strom SX

Suzuki V-Strom SX: दोस्तों मार्केट में कई सारे एडवेंचर टूरर बाइक लॉन्च हो चुकी हैं. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम Suzuki कंपनी की नई एडवेंचर टूरर बाइक के बारे में बताने जा रहे है. Suzuki ने मार्केट में कुछ महीने पहले ही अपनी एक धांसू इंजन वाली एडवेंचर टूरर बाइक को लॉन्च किया है. जिसका नाम Suzuki V-Strom SX है. चलिए अगले पंक्ति में हम इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी जानकारियां देंगे.

Suzuki V-Strom SX

Suzuki V-Strom SX बाइक की कलर्स और शोरूम कीमत

Suzuki V-Strom SX बाइक 1 वैरीएंट और 3 कलर Championy Yellow, Pearl Blaze Orange और Glass Sparkle Blacke कलर्स में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹2.12 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप Suzuki V-Strom SX बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम 9.8% ब्याज की दर से ₹6,717 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Suzuki V-Strom SX बाइक की धासुं इंजन

Suzuki V-Strom SX बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 249cc का 4-stroke, oil-cooled, SOHC इंजन दिया गया है. जो 9300 rpm पर 26.5 PS की अधिकतम पावर और 7300 rpm पर 22.2 NM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसकी इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साथ ही Suzuki V-Strom SX बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में हैवी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

Suzuki V-Strom SX बाइक की स्मार्ट फीचर्स

और वही इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 32Kmpl प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देती है. साथ ही Suzuki V-Strom SX बाइक में कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिया गया है. जैसे ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), मार्गदर्शन, एडजस्टेबल विंडशील्ड, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, डिजिटल टैकोमीटर इत्यादि.

हाईलाइट्स

Exit mobile version