Bajaj Chetak EV: दोस्तों पेट्रोल-डीजल की महंगाई को लेकर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते अधिकतर वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है. तो वही दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने भी पिछले कुछ महीने पहले ही मार्केट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. जिसका नाम Bajaj Chetak EV स्कूटर है.

Bajaj Chetak EV
Bajaj Chetak EV

Bajaj Chetak EV स्कूटर की शोरूम कीमत

Bajaj Chetak EV स्कूटर 2 वेरिएंट और 7 कलर Brooklyn Black, Hazelnut, Indigo Metallic, Velluto Russo, Matte Coarse Grey, Matte Caribbean Blue, Satin Black में उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,28,853 रुपए से लेकर 1,45,690 रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस Bajaj Chetak EV स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से आपको 3747 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

Bajaj Chetak EV स्कूटर की बैटरी क्षमता

Bajaj Chetak EV स्कूटर में 60.4AH की लिथियम आयन बैटरी दी गई है. वही कंपनी के द्वारा इसकी बैटरी को 3 साल या 50000Km की वारंटी भी दे रही है. साथ ही इसकी बैटरी को कन्वेंशनल 5A पावर सॉकेट से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. जबकि Bajaj Chetak EV स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 90 से 95Km की अधिकतम रेंज देती है. Bajaj Chetak EV स्कूटर में 4200w का BLDC मोटर दिया गया है.

Bajaj Chetak EV स्कूटर की एडवांस फीचर्स

जो 5.47 bhp की पावर और 1400 rpm पर 16 NM का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं Bajaj Chetak EV स्कूटर की टॉप स्पीड 63Kmph की है. साथ ही Bajaj Chetak EV स्कूटर में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में डिस्क ब्रेक(Disk Break) और पिछले पहिया में ड्रम ब्रेक(Drum Break) का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में कई सारे एडवांस फीचर्स भी दिया गया है. जैसे कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, घड़ी, LED Tail Light इत्यादि.

हाईलाइट्स

  • Bajaj Chetak EV स्कूटर 2 वेरिएंट में उपलब्ध है.
  • जिसकी शुरआती शोरूम कीमत 1,28,853 रुपए से लेकर 1,45,690 रुपए तक है.
  • Bajaj Chetak EV स्कूटर की अधितम स्पीड 63Kmph की है.
  • जो 90 से 95Km की अधिकतम रेंज देती है.
  • Bajaj Chetak EV स्कूटर में कई सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.
  • जैसे कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, DRLs इत्यादि.