honda कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर से एक ऐसी शानदार लुक में बाइक की एंट्री की है जिससे एक बार फिर से मार्केट में बवाल मचा हुआ है. क्यूंकि बाज़ार में एक बार फिर से होंडा कंपनी ने एपने अपडेटेड मॉडल Honda Shine 125 को उतार दिया है और यह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

54y45ry
Honda Shine 125

Honda Shine 125 की इंजन

अगर होंडा के इस बाइक की फीचर्स करें तो यह बाइक का इंजन 123.94 cc का है जो कि दमदार माना जाता है साथ ही यह ट्यूबलेस टायर एवं डिस्क ब्रेक के साथ आती है. खास बात यह है की अलग-अलग प्राइस के साथ 4 वेरिएंट इसके दिए गए है. और सभी के प्राइस में भी 2 से 3 हजार रूपये का अंतर है जिसमें डिस्क नहीं है उसका कीमत कम और जिसमें डिस्क ब्रेक है वो महंगे है.

नया वर्जन जो की होंडा कंपनी ने लॉन्च किया है उसका बेस प्राइस ₹79,697 रूपये से ही शुरू होता अहि जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹84,700 रूपये रखे गए है. 7500 के आरपीएम पर 10.74 पस की अधिकतम पॉवर निकालता है. होंडा के इस बाइक में 10.5 लीटर की मीडियम साइज़ तेल टंकी दिया गया है.

जान लीजिये EMI प्राइस 2,811 का महीना मात्र

और होंडा कंपनी की इस बाइक Honda Shine 125 की लोकप्रियता की दो बड़ी वजह है पहला यह 10 साल की लम्बी वारंटी देता है और दूसरा EMI ऑप्शन अगर आप चाहे तो इस महंगे बाइक को मात्र 8% की दर से ₹2,811 रूपये प्रति महीना EMI भुगतान करके इस बाइक को भी खरीद सकते है

हाईलाइट्स

  • Displacement – 123.94 cc
  • Front Brake – Disc
  • Max Torque – 11 Nm @ 6000 rpm
  • Starting – Kick and Self Start
  • Gear Box – 5 Speed
  • Clutch – Multiplate Wet Clutch
  • Width – 737 mm, Length – 2046 mm
  • Battery Capacity – 12 V / 4 Ah
  • Frame – Diamond

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.